लखनऊ :
पुलिस ने भारी मात्रा मे प्रतिबंधित अवैध देशी बम पटाखा किया बरामद।
●दो टूक : लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखों के भण्डारण एवं विक्रय पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से एकत्र की गई विस्फोटक सामग्री,पटाखे देशी बम बरामद किया है।
विस्तार :
पुलिस मुताबिक जनसुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई है। लखनऊ पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम
शनिवार को थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों एवं विस्फोटक सामग्री के भंडारण व विक्रय में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आज दिनांक 18.10.2025 को थाना ठाकुरगंज कमि० लखनऊ की पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान बरौरा हुसैनबाड़ी बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थित एक मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से एकत्र की गई विस्फोटक सामग्री/पटाखे देशी बम आदि बरामद किये गये हैं। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-635/2025 अन्तर्गत धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तौफीक पुत्र इदरीश निवासी फतेहपुर महमूदपुर खाला थाना कोतवाली जिला बाराबंकी हालपता- किराये के मकान पर बरौरा हुसैनवाड़ी थाना ठाकुरगंज लखनऊ, उम्र बालिग (फरार) 2. विशाल पुत्र मंन्गू लाल निवासी सरदारनगर निकट मरीमाता मंदिर बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ, उम्र बालिग (फरार) 1. मु0अ0सं0-635/2025 अन्तर्गत धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
04-बरामदगी का विवरण-
19 किग्रा० देशी बड़ा बम
11.4 किग्रा0 सिंघाड़ा देशी बम
11.2 किग्रा० छोटा देशी बम 27.3 किग्रा0 देशी लहसुन बम 18 पैकेट माचिस ग्रीन क्रेकर के-0 201
◆29 पैकेट फ्लावर पॉट बड़ा अनार, 20 पैकेट अनार राहुल फ्लावर पॉट ,30 पैकेट छोटा अनार फ्लावर पॉट।।
10 पैकेट मिनी बुलेट बम ,9 पैकेट फ्लैश मिनी बुलेट बम,10 पैकेट बाहुबली बुलेट बम 20 पैकेट उजाला फुलझड़ी ,
30 पैकेट डायमण्ड फुलझड़ी ,
30 पैकेट 10 सेमी० शिखा पुलझड़ी,
45 पैकेट 30 सेमी० शिखा फुलझड़ी
50 पैकेट 15 सेमी० शिखा फुलझड़ी,30 पैकेट 18 सेमी0 डिस्को फुलझड़ी
➤ 15 पैकेट 30 सेमी0 डिस्को स्पेशल फुलझड़ी,10 पैकेट मगर छाप रॉकेट बम
06 पैकेट अग्रवाल छुटपुटिया
08 पैकेट अरविन्द छुटपुटिया ,04 पैकेट बच्चो के प्लास्टिक तमंचे की गोलियां,04 गत्ता साईं बाबा सीको पटाका
02 गत्ता टर्की सीको पटाका, 20 पैकेट मुर्गा छाप बिजली पटाका
12 पैकेट मुर्गा छाप गोल्ड बिजली पटाका
04 पैकेट जैम-जैम स्पेशल चकरी ,12 पैकेट ग्राऊण्ड बिग चकरी।