लखनऊ :
अन्तर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का सदस्य हुआ गिरफ्तार,चल रहा था फरार।
दो टूक : थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा हास्टल वार्डेन 2023 परीक्षा के अन्तर्राज्यीय साल्वर का अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त 1. रणजीत कुमार करसौलिया पुत्र श्री निवास जाटव निवासी ग्राम भोपुर भोपर थाना बालघट जनपद करौली राजस्थान उम्र लगभग 30 वर्ष को गौतम बुद्ध शान्ति उपवन पार्क 2 के सामने स्काई हिल्टन रोड से गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अभियुक्त सुशील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसके क्रम में थाना आशियाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 510/2023 धारा 419/420 भादवि व 4/10 परीक्षा अधिनियम (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024, The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 में धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विस्तार :
बताते चले कि दिनांक 17.12.2023 को थाना क्षेत्र आशियाना लखनऊ में स्थित M.G. Convent School Sector-G, LDA Colony, Near Power House Chauraha थाना आशियाना, लखनऊ के प्रधानाचार्य, विनय कुमार शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी स्थायी पता- ग्राम कुलाहिया पट्टी थाना- मालीपुर पोस्ट करमिसिर पुर अम्बेडकर नगर वर्तमान पता प्रधानाचार्य (केन्द्र M.G. Convent School Sector-G LDA Colony Near Power House Chauraha थाना आशियाना Lucknow के द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में लगे पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा विभिन्न वर्षों में भिन्न-भिन्न फोटो लगाकर परीक्षा हेतु आवेदन किया गया है, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर तत्काल थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सुशील कुमार पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी ग्राम यदुविगहा थाना हसपुरा जनपद औरंगाबाद प्रान्त बिहार राज्य को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सुशील कुमार अभ्यर्थी बनकर अभ्यर्थी रणजीत कुमार करसौलिया के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
तत्काल थाना आशियाना पर मु0अ0सं0 510/2023 धारा 419/420 भादवि व 4/10 परीक्षा अधिनियम (अनुचित साधनों की रोकथाम), 2024 The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 पंजीकृत कर अभियोग में धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी करते अभियुक्त को जेल भेजा गया तथा घटना में संलिप्त 01 वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।