लखनऊ :
सड़क दुर्घटना मे घायल ई रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के मेहंदी खेड़ा स्लीपर ग्राउंड निकट गुरुवार रात अपनी ई रिक्शा लेकर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार हो गया । घायल रिक्शा चालक को एम्बुलेंस द्वारा लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देवपुर नई बस्ती पारा निवासी श्यामू के अनुसार उनका बेटा राहुल गुरुवार रात्रि करीब 9 बजे अपनी ई रिक्शा से पार्सल पहुंचाने की बात कह घर से निकला था मेहंदी खेड़ा स्लीपर ग्राउंड निकट एक अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार फरार हो गया जिससे उनके बेटे के सर पर गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया । मानक नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।