लखनऊ :
जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोपित गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना पुलिस ने रविवार को तीन माह पूर्व दहेज के लिए विवाहिता के हत्या प्रयास में आरोपित रिश्तेदार को मुखबिर की सूचना पर देवी खेड़ा पवनपुरी से गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि तीन माह पूर्व जुलाई माह की 25 तारीख की रात्रि शारदा नगर में रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति समेत ससुरलीजनों खाने में जहरीला पदार्थ मिला खिला दिया था जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई थी जिसकी जानकारी होने पर जब विवाहिता के पिता अतिबल सिंह अपने बेटे संग बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां आरोपियों ने बेरहमी से पीड़ित पिता और उनके बेटे की भी जमकर धुनाई कर दी थी जिससे विवाहिता समेत उसके पिता और भाई की हालत बिगड़ गई थी और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कर इलाज चला था । पिता अतिबल की शिकायत पर पति सौरभ सिंह समेत उसके पिता मां और चचिया सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी विवेचना दौरान मूलरूप से मौरावां जनपद उन्नाव का रहने वाला विवाहिता का रिश्तेदार देवर विवेक सिंह उर्फ बादल पुत्र शिवकुमार सिंह हालपता पवनपुरी कॉलोनी देवीखेड़ा का नाम प्रकाश में आया जिसे विवेचक अग्रचारी यादव द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
