रविवार, 5 अक्टूबर 2025

लखनऊ :कैब चालक पर चाकू से जानलेवा हमला,केस दर्ज ।।||Lucknow:A cab driver was attacked with a knife, a case has been registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैब चालक पर चाकू से जानलेवा हमला,केस दर्ज ।।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में शनिवार को एक सवारी ने अपने साथी के साथ एक कैब चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । अस्पताल में इलाज कराने के पश्चात कैब चालक ने आरोपित हमलावरों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में शिकायत की है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद रायबरेली थाना सलवन का रहने वाला संदीप कुमार पुत्र राम सुमिरन यादव लखनऊ में रहकर  कैव चालक का कार्य करता है । घायल चालक के अनुसार 3 अक्टूबर की देर शाम करीब 9.40 बजे मयंक राजपूत नामक युवक ने फोन पर उसकी गाडी बुक की और अगले दिन उसने चारबाग स्टेशन सुबह करीब 6 बजे बुलाया और चारबाग मे मयंक राजपूत अपने एक साथी के साथ मिला और उसे आलमबाग सिंगार नगर से बहन को लेकर चारबाग स्टेशन पर छोड़ने की बात कही जिसपर वह तैयार हो गया। सिंगार नगर पहुंचने पर अमन ने थोड़ा और आगे चलने को कहा और एलडीए कॉलोनी रिलायन्स तिराहा के पास अचानक से मयंक राजपूत और उसके साथी ने चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया बीच बचाव में चाकू उसके हाथ की हथेली में आर पार हो गया। घायलावस्था में वह लोकबंधु अस्पताल पहुंच अपना इलाज कराने के उपरांत कृष्णा नगर थाने पर पहुंच हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है । इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के अनुसार घायल कैब चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों का तलाश किया जा रहा है।