लखनऊ :
विहिप - बजरंग दल ने शस्त्र पूजा कर, धर्म रक्षा का लिया संकल्प।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के उतरठिया रायबरेली रोड़ पर विश्व परिषद की अनुसांगिक संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम शस्त्र पूजन आयोजन किया गया। जहां शस्त्र पूजन कर धर्म रक्षा का संकल्प लिया। एक हाथ में शास्त्र दूसरे हाथ में शस्त्र होने का सन्देश दिया।
विस्तार :
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल लखनऊ दक्षिण जिले का शस्त्र पूजन कार्यक्रम शुभम सिंह गौर (अधिवक्ता) जिला सयोजक बजरंगदल के नेतृत्व में उतरेठिया में रविवार की शाम सम्पन्न हुआ । जिसमे देवेन्द्र प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद का बौद्धिक प्राप्त हुआ।
देवेंद्र जी ने कहा की समस्त हिंदू देवी देवताओं के हाथों में अस्त्र शस्त्र है सभी हिंदुओं को उनसे सिख लेना चाहिए ।
कार्यक्रम में जिला मंत्री विहिप धीरज सोनकर, सह मंत्री नीरज शुक्ला, संस्कार प्रमुख संजीव,सह संस्कार प्रमुख अरविंद गुप्ता, कमलेश, राज कुमार, शिवजीत, बबीता, रेणु,प्रवीण, धर्मेंद्र,सहित अनेक कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।