सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

नोएडा: वांछित अभियुक्त योगेश यादव गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार बरामद!!

शेयर करें:

नोएडा: वांछित अभियुक्त योगेश यादव गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त योगेश यादव पुत्र स्व. चरण सिंह उर्फ पप्पू को बिजली घर सेक्टर-50 के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार (UP32HQ3004) बरामद की है, जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 4 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर से आया था। बातचीत के दौरान कहासुनी होने के बाद जब वह अपनी गाड़ी ग्राम होशियारपुर की गली नंबर-4 से निकाल रहा था, तभी सफाईकर्मी से विवाद हो गया। गुस्से में आरोपी ने पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को डराया-धमकाया था। इसी मामले में थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान योगेश यादव (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। उस पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।