अम्बेडकरनगर :
विश्व हिंदू महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना।
◆परिजनों को दी गई दो लाख रुपये की सहायता राशि।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर विश्व हिंदू महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सिंगार गौतम के स्वर्गवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता राशि उनके परिजनों को प्रदान की गई।इस क्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री श्याम सुंदर वर्मा ‘साधू वर्मा’, भाजपा नेता श्री राम शंकर सिंह, जिला मंत्री श्री सुनील पासवान एवं उप जिलाधिकारी टांडा ने दिवंगत श्री गौतम के ग्राम दहियावर स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी को ₹2,00,000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया तथा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।