सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :जलालपुर में श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन,भक्त ने की पूजा अर्चना।।||Ambedkar Nagar:The coronation of Lord Rama was held in Jalalpur, where devotees performed puja.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जलालपुर में श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन,भक्त ने की पूजा अर्चना।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के निर्देशन में पुरानी धर्मशाला के परिसर में आयोजित राम राज्याभिषेक के दृश्य का जीवंत मंचन किया गया. यह आयोजन स्थानीय नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभूति बन गया.
कार्यक्रम के दौरान, आचार्य अजय मिश्र एवं रामदौर मिश्र द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एक पावन माहौल बन गया. समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने विधि-विधानपूर्वक भगवान राम, माता सीता एवं अन्य पात्रों का तिलक कर राज्याभिषेक संपन्न कराया. इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। राज्याभिषेक होते ही 'जय श्री राम' के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. आयोजन की व्यवस्था में समिति के महामंत्री सुरेश गुप्त, दीपचंद सोनी, मेला मंत्री बेचन पांडे तथा मंत्री अतुल जायसवाल ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर कार्यक्रम की कमान संभाली. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, आलोक बाजोरिया, अजीत मौर्या, मानिक चंद सोनी, मनीष सोनी, मुन्ना,विकाश निषाद सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे. इस भव्य रामलीला और राज्याभिषेक कार्यक्रम ने नगर में एक पावन और उल्लासमय धार्मिक माहौल बना दिया. इस पावन क्षण को देखकर पूरा वातावरण आनंद और उल्लास से भर उठा.