अम्बेडकर नगर :
वोट चोरी के विरुद्ध कांग्रेस का हस्ताक्षर और जनजागरण अभियान।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर विधानसभा के केशवपुर में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमन्त यादव के नेतृत्व में लोकतंत्र एवं वोट चोरी के खिलाफ विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमन्त यादव ने कहा कि जिले के हर कोने-कोने तक हम वोट चोरी एवं लोकतंत्र चोरी के खिलाफ इस अभियान को ले जाएंगे,वोट चोरी के विरुद्ध हस्ताक्षर और जनजागरण अभियान जारी रहेगा।
पूर्व प्रदेश सचिव,अकबरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल ने कहा इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है हमारा संविधान हमको वोट डालने की इजाजत देता है हम किसी भी स्तर पर बीजेपी पार्टी को वोट नहीं चोरी करने देंगे इस मुहिम को हम हर घर तक ले जाएंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंशाराम , हीरालाल यादव , राम धीरज यादव, शैलेंद्र यादव ,मोहम्मद हबीब, सोहन गुप्ता, किशन जयसवाल, हर्ष जयसवाल, विवेक यादव, महेंद्र यादव, संधू पाल, सचिन कुमार ,अंश सिंह ,वीर बहादुर सिंह, पवन प्रजापति, समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ वोट चोरी के विरुद्ध आगे बढ़कर हिस्सा लिया।