सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

नोएडा में फर्नीचर की दुकान पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, शराब के नशे में विवाद के बाद साथी ने उतारा मौत के घाट — आरोपी फरार!!

शेयर करें:

नोएडा में फर्नीचर की दुकान पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, शराब के नशे में विवाद के बाद साथी ने उतारा मौत के घाट — आरोपी फरार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में रविवार देर शाम फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अनीश के रूप में हुई है जो दुकान पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम अनीश और उसके साथी कर्मचारी नन्हे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नन्हे ने अनीश की बेरहमी से पिटाई कर दी।

गंभीर रूप से घायल अनीश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घटना के समय शराब के नशे में थे। नशे में धुत्त होने के चलते मामूली बात पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद अनीश की जान चली गई।

सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-63 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नन्हे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

एसीपी फर्स्ट सेंट्रल ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, अनीश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।।