शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

लखनऊ :उधारी के लेनदेन मे नगर निगम सुपरवाइजर पर फायरिंग।।||Lucknow:Firing on Municipal Corporation supervisor in loan transaction.।।

शेयर करें:
लखनऊ :
उधारी के लेनदेन मे नगर निगम सुपरवाइजर पर फायरिंग।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इंदिरानगर क्षेत्र तकरोही में शुक्रवार को दबंगों ने दिनदहाड़े सुपरवाइजर के घर पर चढ़कर जान से मारने की नियत से फायर झोका दिया। फरहान की थार कार ने इनकी जान बचा ली। फायरिंग की घटना से इलाके मे दहशत फोल गई और घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई।
सूचना पाकर पहुची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पैसे के लेन देन का विवाद है । फिलहाल पीडित नगर निगम सुपरवाइजर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दबंगों की तलाश कर रही है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को थाना इन्दिरा नगर क्षेत्र दीनदयालपुरम तकरोही निवासी फरमान अली के घर के पास बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पैसो के लेने देने के विवाद में फायरिंग की गयी, जिसमें कोई घायल नहीं है। जिसके सम्बन्ध में फरमान अली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दे रखी हो।
 यह पूरा मामला :- 
तकरोही इन्दिरा नगर निवासी 
फरमान अली  नगर निगम सुपरवाइजर है।इन्होंने बाबू यादव को 25 हजार रूपये उधार दिये थे, रूपये वापस माँगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी को अनदेखा कर दोबारा पैसा वापस मांगा तो
 दिनाँक 10/10/2025 सुबह 05.00 बजे 02 मोटर साईकिल पर सवार 01-आदिल सिद्दीकी 02-युवराज सिंह 03-बाबू यादव, 04-मुस्सू 05-शिवम सिंह व 2 अन्य अज्ञात लोगों ने फरमान अली के घर पर आकर गाली गलौज कर फायरिंग किया, जिसमें बाहर खड़ी थार गाड़ी पर गोली लगी और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।और फरमान अली बाल बाल बचे जिसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी।
पीडित फरमान अली ने लिखित तहरीर देते हुए थाना स्थानीय इन्दिरा नगर मे मु0अ0सं0 239/2025 धारा 191(2)/125/324(4)/351(2) बीएनएस मुकदमा करा रखा है। पुलिस बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है।