लखनऊ :
जेल में बंदी महिलाओं को कानूनी ज्ञान और सुरक्षा के गुर सिखायी UP पुलिस।
दो टूक : जिला कारागार, लखनऊ में चली मिशन शक्ति की पाठशालाः महिलाओं एवं बच्चों से सीधा संवाद स्थापित कर महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता व मौलिक अधिकारों की जानकारी देकर बढ़ाया महिला सुरक्षा का विश्वास जगाया गया।
विस्तार :
मिशन शक्ति 5.0 के तहत लखनऊ कमिश्नरेट में श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में जनपद लखनऊ में 54 थानों पर मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है। जिसमें 01 निरीक्षक, 01 अतिरिक्त निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, 01 महिला उपनिरीक्षक की नियुक्ति की जा चुकी है। थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
शुक्रवार दिनांक 10.10.2025 को, उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' (फेज 5.0) के विशेष अभियान के क्रम में, जिला कारागार लखनऊ में एक सार्थक पहल के तहत निरुद्ध महिलाओं एवं बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य इन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उनके पुनर्वास एवं स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करना था।
इस दौरान उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना और उपलब्ध लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, ताकि जेल से मुक्ति के पश्चात वे समाज की मुख्यधारा में आसानी से जुड़ सकें। साथ ही, उनकी सुरक्षा और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरः जैसे: 1090: महिला पावर लाइन (Women Power Line), 112: आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) 108: एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service), 1098: चाइल्डलाइन (Childline), 1076: टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त, उनके कानूनी अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि कानूनी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उनके न्याय के अधिकार में बाधक न बन सके। यह समग्र प्रयास महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की उसी दिशा में एक सार्थक कदम है, जिसके लिए 'मिशन शक्ति' अभियान संचालित किया जा रहा है।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को विशेष जानकारी (सरकारी योजनाएं), सहायता (हेल्पलाइन, कानूनी सहायता) और आत्मनिर्भरता के मार्ग को उजागर करता है, जो कैदियों को एक नई शुरुआत के लिए सशक्त बनाता है।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी "मिशन शक्ति" योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सशक्त बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी महिला कैदियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया, ताकि वे जेल से बाहर आकर इनका लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्हें उनके मौलिक और कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि आर्थिक अभावों के कारण कोई भी महिला न्याय से वंचित न रह जाए।
यह दर्शाता है कि जेल सजा काटने के स्थान मात्र नहीं हैं, बल्कि यहाँ कैदियों के सुधार और पुनर्वास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
अक्सर ये महिलाएं समाज के वंचित तबके से आती हैं और अपने अधिकारों से अनभिज्ञ होती हैं। यह पाठशाला उन्हें जागरूक बना रही है।
यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि सरकार हर स्तर पर, यहाँ तक कि जेल में बंद महिलाओं के लिए भी, उनके कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
मानवीय दृष्टिकोण:
यह कार्यक्रम एक मानवीय और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो यह मानता है कि हर व्यक्ति में सुधार की संभावना होती है।
जिला कारागार लखनऊ में "मिशन शक्ति" की पाठशाला एक व्यावहारिक और प्रशंसनीय कदम है। यह न केवल कैद महिलाओं को कानूनी ज्ञान और सुरक्षा के गुर सिखा रही है, बल्कि उनमें जेल के बाद के जीवन के लिए आत्मविश्वास और आशा भी जगा रही है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत नींव का काम करेगी।
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मोहनलालगंज एसडीएम पवन पटेल, आर०के० जायसवाल वरिष्ठ जेल अधीक्षक।
सुश्री अपूर्वा पांडे प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट, ऋत्विक प्रियदर्शी जेलर, जिला कारागार लखनऊ,
सुश्री सुमन, डिप्टी जेलर, जिला कारागार लखनऊ,सुश्री अंशु, डिप्टी जेलर, जिला कारागार लखनऊ,सुश्री अन्नू वर्मा डिप्टी जेलर, जिला कारागार लखनऊ, अरूण कुमार, चीफ एल. ए. डी. सी. जिला कारागार लखनऊ,महिला उपनिरिक्षक सुमन थाना गोसाईगंज लखनऊ कमिश्नरेट,जिला कारागार लखनऊ में निरुद्ध महिलाओं एवं बच्चों करीब 120-150 को सरकार द्वारा नारी सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।