गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

लखनऊ : गुजरात कैडर का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।।||Lucknow: A fraudster posing as a Gujarat cadre officer has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गुजरात कैडर का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।।
दो टूक : सीआईडी खण्ड लखनऊ और थाना चिनहट पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात कैंडर का फर्जी आई०ए०एस० व आई०पी०एस० बनकर लगभग 150 लोगों को नौकरी का प्रस्ताव देकर लगभग 80 करोड़ रू हड़पने वाले शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार,पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की।।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना चिनहट मे पंजीकृत मु0अ0सं0-713/19 धारा 506/471/467/468/420 भादवि थाना चिनहट लखनऊ से सम्बन्धित नामजद डा0 विवेक मिश्रा उर्फ विवेक आनन्द मिश्रा पुत्र जे० मिश्रा निवासी- 570 शिवपुरी कालोनी चास थाना चास जनपद बोकारो झारखण्ड को कमता चौराहे निकट बस स्टेशन के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मास्टरमाइंड के विरुद्घ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना स्थानीय पर दिनांक 24.07.2019 को वादी मुकदमा डा० आशुतोष मिश्रा अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय निवासी-1/156 विकल्पखण्ड थाना चिनहट जनपद लखनऊ द्वारा 24.07.2019 स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 
जिनका आरोप है कि गुजरात कैंडर का फर्जी आई०ए०एस० व आई०पी०एस० बनकर लगभग 150 लोगों को नौकरी का प्रस्ताव देकर लगभग 80 करोड़ रू हड़पने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-713/19 धारा 506/471/467/468/420 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ बनाम- 01. डा0 विवेक मिश्रा उपरोक्त आदि के पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना सर्वप्रथम आर्थिक अपराध संगठन तत्तपश्चात शासन के आदेश से सीबीसीआईडी में नियुक्त नि०/विवेचक श्री रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में नामित/वांछित अभियुक्त डा० विवेक मिश्रा उर्फ विवेक आनन्द मिश्रा पुत्र जे० मिश्रा निवासी- 570 शिवपुरी कालोनी चास थाना चास जनपद बोकारो झारखण्ड को आज दिनांक 16.10.2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
डा0 विवेक मिश्रा उर्फ विवेक आनन्द मिश्रा पुत्र जे० मिश्रा निवासी- 570 शिवपुरी कालोनी चास थाना चास जनपद बोकारो झारखण्ड