गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी गैंग के 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी गैंग के 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा, 15 अक्टूबर 2025: थाना फेस-3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर एटीएम धोखाधड़ी में संलिप्त चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एटीएम मशीन में टेप लगाकर पैसे निकालने, खरीदारी करने और डराने के लिए अवैध चाकू का इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं: पंकज कुमार (41), धर्मेन्द्र (32), नवलेश सिंह (39) और गोपाल (25)। सभी का वर्तमान पता गौतमबुद्धनगर, थाना फेस-2 है, जबकि मूल निवासी बिहार हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 67 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 2840 रुपये नगद, 1 पैन कार्ड, 15 कपड़े, 3 बिल और 4 अवैध चाकू बरामद किए। इनमें से कुछ एटीएम कार्ड और पैन कार्ड पर पहले से थाना फेस-3 में मुकदमे दर्ज हैं।

अपराध की पूरी तरीका-कार:
गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाली एटीएम मशीन को रैकी करते थे। एक सदस्य एटीएम यूजर के साथ मशीन में प्रवेश करता और दूसरा बाहर निगरानी करता था। पहले से टेप लगाकर पैसे निकालने में विफल यूजर का पिन चोरी किया जाता, फिर कार्ड बदलकर कैश निकालते और लिमिट पूरी होने पर शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करते थे।

बरामदगी का विवरण:

  • 04 अवैध चाकू
  • 67 एटीएम कार्ड
  • 01 मोबाइल फोन
  • 2840 रुपये नगद
  • 01 पैन कार्ड
  • 15 कपड़े
  • 03 बिल

पंजीकृत अपराध:

  • मु0अ0सं0 444/2025, धारा 303(2)/318(4)/317(2)/3(5) बीएनएस
  • मु0अ0सं0 446/25, धारा 317(5) व आर्म्स एक्ट

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई कमिश्नरेट की तत्परता और जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।।