गौतमबुद्धनगर: थाना बीटा-2 पुलिस ने मस्जिद के चंदे की 12.38 लाख रुपये की हड़पने की साजिश में शामिल वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 16 अक्टूबर 2025:
थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश में शामिल एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी (पुत्र सैय्यद कैसर अली) ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मस्जिद के चंदे के 12.38 लाख रुपये को बैंक में जमा न करके हड़पने की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, इस घटना के संबंध में दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा सैय्यद नवेद फैसल सहित कुल 9 अभियुक्तों के खिलाफ थाना बीटा-2 में मु0अ0सं0 460/2025 के तहत धारा 318(4)/316(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त सैय्यद नवेद फैसल उर्फ बॉबी, निवासी कासिमजान बल्ली मारान, थाना लाहौरी गेट, जिला नार्थ दिल्ली है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यह धोखाधड़ी की योजना बनाई थी।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से ऐसे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
थाना बीटा-2 पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में सतर्कता और सक्रियता बनाए रखेगी और आम जनता की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।।
