गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

लखनऊ : साइबर जालसाज ने रिश्तेदार बन ट्रांसफर कराए रुपए रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow: A cyber fraudster posing as a relative transferred money. A report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाज ने रिश्तेदार बन ट्रांसफर कराए रुपए रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के सरदारी खेड़ा में रहने वाली एक महिला ने तीन माह पूर्व फोन कॉल कर अपने को रिश्तेदार बताते हुए हजारों रुपए ट्रांसफर करा लेने का आरोप लगा कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर के सरदारी खेड़ा निवासी अमरीन बानो पत्नी मोईनुद्दीन के अनुसार उनका बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है बीते माह 9जुलाई की शाम उनके पिता के नंबर पर एक काल आया जिसे उसने रिसीव किया कालर अपने को उनका रिश्तेदार बताया और घर के विषय में सही जानकारी भी दी साथ ही कहा कि वह गुजरात में फंस गया है और उसका यूपीआई काम नहीं कर रहा है वह उसके खाते में 25 हजार रुपए भेजवा रहे है जिसे वह दिए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दे जिसके पश्चात पैसा भेजने का मैसेज भी मोबाइल फोन पर भेजा पीड़िता ने बिना मैसेज की जांच किए 25 हजार रुपए भेजे गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जोकि किसी साहिद खान नामक युवक का गूगल पे था।पीड़िता के अनुसार उसे ठगी का एहसास होने पर तुरंत अपनी बैंक शाखा में स्टॉप पेमेंट करा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराया है ।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।