मऊ :
जुआ खेलते चार जुआरी पहुचे हवालात, ताश पत्ते संग 38670 रुपये बरामद।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर धर्मशाला सिन्धी कालोनी के पास से जुआ खेल रहे 04 व्यक्तियों 1. दर्शन सिंह पुत्र स्व. महावीर सिंह निवासी नूरपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 2. गुरुनान सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह चादपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर 3. आशीष तानवानी पुत्र दौलतराम तानवानी निवासी न्याजमुहम्मदपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ 4. लक्ष्मण यादव पुत्र स्व. पारस यादव निवासी परदहा मठिया सलाहबाद थाना कोतवाली जनपद मऊ के कब्जे से मौके पर 52 अदद ताश के पत्ते व 38670 बरामद कर गिरफ्तार किया गया, उक्त प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 356/25 धारा 13 जुआ एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया कर चालान न्यायालय किया गया ।।