गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर:अवैध पटाखा व्यापारी को महरुआ पुलिस ने दबोचा।।||Ambedkar Nagar:Maharua police arrested an illegal firecracker dealer.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
अवैध पटाखा व्यापारी को महरुआ पुलिस ने दबोचा।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना महरुआ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करक्षजेल भेज दिया।
विस्तार :
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान के क्रम में तथा आगामी दीपावली त्योहार के मद्दे नजर चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाए जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह,हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार,हेड कांस्टेबल नितिन सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखा व्यवसायी को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार पुत्र राधेश्याम निवासी महरुआ कस्बा थाना महरुआ के दुकान में अवैध रूप से 130 पीस सुतली बम,6000 मिर्ची बम,लगभग 42 किलोग्राम लहसुन बम बरामद किया गया। अभियुक्त के द्वारा कोई  लाइसेंस नहीं होना पाया गया,जिसके परिणाम स्वरुप महरुआ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।पकड़े गए विस्फोटक पदार्थ को जप्त करते हुए अवैध विस्फोटक संग्रह करने का मुकदमा थाने पर पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि उपयुक्त धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।