शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

लखनऊ : कैंसर संस्थान की स्टाफ नर्स को कार से कूचलने का दुस्साहस, रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow: A car was allegedly used to run over a staff nurse at a cancer institute; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैंसर संस्थान की स्टाफ नर्स को कार से कूचलने का दुस्साहस, रिपोर्ट दर्ज।।
नर्स ने पति पर लगाया आरोप,चल रहा तलाक केस।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एकता नगर कल्ली पश्चिम इलाके में रहने वाली स्टाफ नर्स को डियुटी से कमरे पर वापस लौटते समय एक वैगनआर कार ने स्कूटी मे टक्कर मार गिर दिया और गिरने पर कार से कूचलने की कोशिश की । नर्स ने किसी तरह जान बचाकर स्थानीय थाना पीजीआई में तहरीर देकर केस दर्ज करा रखा है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार मूलत: जनपद रायबरेली निवासी स्टाफ नर्स भावना यादव एकता नगर कल्ली पश्चिम पीजीआई में रह कर कल्याण सिंह कैंसर हस्पिटल सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। इनके मुताबिक बीते 7 अक्टूबर को ड्युटी से रात्रि 8 बजे छुटने पर  अपनी स्कूटी से वापस आ रही थी। रास्ते में लगभग 8.30 बजे ट्रामा सेन्टर पी0जी0आई० वृन्दावन के पास अचानक से एक सफेद रंग की वैगनाआर कार जिसका नं0 (UP32KL8890) तेजी से आकर मेरी स्कूटी के सामने से टक्कर मार दिया। पीडिता स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर गिर गयी। पीडिता नर्स किस तरह अपनी स्कूटी सम्भाल कर वहाँ से चल दी। तभी थोड़ी दूर चलने के बाद फिर वही कार आकर रुकी और काँच उतार कर उसके पति प्रभात कुमार ने भद्दी-2 गालियाँ देने लगा। और बोला इस बार तू बच गयी अगली बार तुझे जान से मार दूंगा पीडिता के मुताबिक पति पत्नी मे विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय मे विचाराधीन है।
दोनो की 23 नवम्बर 2023 मे शादी हुई थी। पति प्रभात कुमार द्वारा आये दिन मारपीट व जान से मारने का प्रयास करने से साथ में नही रह रही है ।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडिता नर्स की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।