शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

नोएडा में यमुना किनारे सरकारी भूमि पर अवैध खनन का भंडाफोड़, पुलिस ने मारा छापा!!

शेयर करें:

नोएडा में यमुना किनारे सरकारी भूमि पर अवैध खनन का भंडाफोड़, पुलिस ने मारा छापा!!

नोएडा, 11 अक्टूबर 2025 | संवाददाता रिपोर्ट

दो टूक :: नोएडा के सेक्टर-126 स्थित रायपुर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे सरकारी भूमि पर अवैध खनन किए जाने की सूचना पर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, जेसीबी और पॉपलैंड मशीनों की मदद से दो दर्जन से अधिक हाइवा ट्रकों में मिट्टी और रेत भरकर अवैध खनन किया जा रहा था। जैसे ही पुलिस टीम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची, खनन कर रहे लोग ट्रक और मशीनें छोड़कर भाग निकले।

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शिकायत में बताया गया था कि यमुना किनारे लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा है। जांच के दौरान खनन के ताज़ा निशान और मशीनों के इस्तेमाल के प्रमाण मिले हैं।

एसएचओ बालियान ने कहा, “मौके से कोई वाहन जब्त नहीं किया गया है। इस संबंध में खनन विभाग और राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। संबंधित विभागों की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस टीम के साथ मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यमुना तट पर चल रहे इस अवैध खनन माफिया पर स्थायी रोक लगाई जाए, जिससे पर्यावरण और सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके !!