नोएडा: IGRS रैंकिंग में फिर चमका गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट, लगातार दूसरे महीने प्रदेश में नंबर-1, शिकायत निस्तारण में बना मिसाल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। शिकायतों के त्वरित निस्तारण और जनसुनवाई में पारदर्शिता को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बार फिर प्रदेश में अपना परचम लहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार की IGRS (Integrated Grievance Redressal System) रैंकिंग में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट ने सितंबर माह में पहला स्थान हासिल किया है।
जिले के सभी 27 थानों ने शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब गौतमबुद्धनगर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर नंबर-1 रैंक हासिल की है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट लगातार बेहतर पुलिसिंग और जनता से जुड़े मामलों में त्वरित समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रतिदिन शिकायतों की मॉनिटरिंग और समीक्षा की जाती है, ताकि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना न पड़े।
सूत्रों के अनुसार, IGRS में शानदार प्रदर्शन करने वाले थानों के प्रभारियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि ने न केवल जनपद गौतमबुद्धनगर का मान बढ़ाया है बल्कि प्रदेश में पुलिसिंग की नई मिसाल भी कायम की है।