गौतमबुद्धनगर ::दनकौर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से कुख्यात अपराधी राजा घायल — तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। दनकौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार थाना दनकौर पुलिस चपरगढ़ अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी पहचान राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़, हाल निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा, धौलाना के रूप में हुई। राजा की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि राजा एक सक्रिय अपराधी है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 249/2022 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम, थाना धौलाना हापुड़
- मुकदमा संख्या 250/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना धौलाना हापुड़
- मुकदमा संख्या 209/2024 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम, थाना धौलाना हापुड़
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश पर नजर रखी जा रही थी और उसके क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। मौके से मिले हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
फिलहाल घायल बदमाश का इलाज पुलिस सुरक्षा में चल रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है।।