गौतमबुद्धनगर :गलगोटियास यूनिवर्सिटी में ICDS योजनाओं पर अतिथि व्याख्यान!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर 2025
गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी के विभाग बी.एम.एस. द्वारा “मिशन शक्ति, विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” के तहत आंगनवाड़ी सेवाओं एवं आईसीडीएस योजनाओं पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संध्या सोनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), दनकौर, गौतम बुद्ध नगर, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईसीडीएस ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं और माताओं के पोषण, स्वास्थ्य संरक्षण और समग्र विकास में एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स तथा क्लिनिकल रिसर्च के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान में भाग लिया और विभिन्न प्रश्न पूछकर अपने संदेह दूर किए। कार्यक्रम में मिशन शक्ति, पोषण माह और विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश से जुड़ी चर्चाओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को इन अभियानों में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया गया।
वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. डॉ. अनंता श्रीवास्तव, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. दीपिका पाल और डॉ. सोनिया मोर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने इसे शैक्षणिक एवं सामाजिक जागरूकता बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया।।