गौतमबुद्धनगर : दीपावली से पहले बस ऑपरेटर्स के लिए सुरक्षा और सुविधा निर्देश!!
दो टूक:; गौतमबुद्धनगर !!
गौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर, 2025: आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पूजा को देखते हुए जनपद में यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय की अध्यक्षता में बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित किराया वसूलें, यात्रियों से दुर्व्यवहार न करें और बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही, चालक एवं परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले किसी भी कर्मचारी को वाहन संचालन की अनुमति न दी जाए।
संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया कि बसें निर्धारित गति सीमा में चलें, छत पर कोई यात्री न बैठे और निर्धारित सीटिंग क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाया जाए। सभी वाहनों का वैध प्रपत्र होना अनिवार्य है और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह दिशा-निर्देश जनमानस की सुरक्षा से जुड़े हैं और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।।