शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जेकेजी पाम कोर्ट में महिला रेजिडेंट से धमकाने की घटना के बाद हंगामा — महिलाओं ने सेल्स ऑफिस पर किया प्रदर्शन!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: जेकेजी पाम कोर्ट में महिला रेजिडेंट से धमकाने की घटना के बाद हंगामा — महिलाओं ने सेल्स ऑफिस पर किया प्रदर्शन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 16 अक्टूबर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में सोमवार शाम एक महिला रेजिडेंट को सेल्स स्टाफ द्वारा धमकाने और अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को सोसाइटी की महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर सेल्स ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी सेल्स कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पीड़िता मुस्कान जैन ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर की शाम वह लिफ्ट में थीं, तभी एक सेल्स पर्सन फ्लैट विजिट के लिए आए कस्टमर को साथ लेकर लिफ्ट में आया। कस्टमर ने उनसे सोसाइटी का रिव्यू पूछा, जिस पर उन्होंने ईमानदारी से बताया कि यहां रजिस्ट्री से जुड़े मुद्दे लंबित हैं। इस बात से नाराज़ होकर सेल्स स्टाफ ने उनसे बदतमीजी की और कुछ देर बाद 4-5 लोगों के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचकर लगातार डोरबेल बजाकर धमकाने की कोशिश की।

उस समय महिला घर पर अकेली थीं। डर के कारण उन्होंने अपने पति अंकुश जैन को सूचना दी, जिन्होंने सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर मदद मांगी। आसपास के निवासियों के पहुंचने पर सेल्स कर्मी वहां से चले गए।

अगले दिन सुबह, बड़ी संख्या में सोसाइटी की महिलाएं और रेजिडेंट्स एकत्र हुए और सेल्स ऑफिस पर पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संबंधित कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

सेल्स ऑफिस ने आरोपी का नाम बताने से इनकार किया, लेकिन यह आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। पीड़िता ने गौर सिटी-2 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, जहां से जांच का आश्वासन दिया गया है।

गौरतलब है कि जेकेजी पाम कोर्ट में इससे पहले भी रेजिडेंट्स और सेल्स टीम के बीच विवाद हो चुके हैं। बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री से जुड़े प्रोटेस्ट करने वाले फ्लैट ओनर्स पर दबाव बनाने की कोशिशों की शिकायतें भी पहले दर्ज हो चुकी हैं। यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।।