गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का बड़ा खुलासा — फर्जी ECHS कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने शनिवार को एक्स सर्विस मेन (पूर्व सैनिकों) के ECHS कार्ड का फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराकर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और सात ECHS कार्ड की छायाप्रतियां बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ दानिश पुत्र यामिन निवासी ग्राम खनौदा थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर (डी-फार्मा शिक्षा प्राप्त)
2️⃣ प्रदीप गौर पुत्र कुमरपाल निवासी ग्राम भावसी, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर (कक्षा 12)
3️⃣ सुमित पुत्र जतन सिंह निवासी ग्राम भावसी, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर (कक्षा 12)
4️⃣ पूरन सिंह पुत्र हौरीलाल निवासी मोहल्ला छिपीवाड़ा, कस्बा औरंगाबाद, बुलंदशहर (कक्षा 3)
गिरफ्तारी स्थल:
थाना फेस-2 पुलिस ने चारों को तिकोना पार्क, सेक्टर-110 नोएडा के पास से दबोचा।
फर्जीवाड़े का तरीका —
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) कार्डधारकों की पहचान का गलत इस्तेमाल कर फर्जी मरीजों को उन्हीं के नाम पर अस्पतालों में भर्ती कराया। इसके बदले ये लोग मरीजों के परिजनों से एडमिशन से पहले कुछ रकम वसूलते और डिस्चार्ज के बाद तयशुदा रकम वसूलकर अवैध मुनाफा कमाते थे।
जानकारी के अनुसार, गिरोह का एक सदस्य प्रदीप नोएडा के एक अस्पताल में कार्यरत है और वहीं से यह फर्जी भर्ती कराने में मदद करता था।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे —
🔹 आरोपी दिल्ली-एनसीआर के कई अस्पतालों में भी फर्जी भर्ती कर चुके हैं।
🔹 गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क रखते थे ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके।
🔹 गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लोग लगातार ठिकाना बदलते रहते थे।
🔹 सभी आरोपी जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
बरामदगी:
- 4 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
- 7 ECHS कार्ड की छायाप्रतियां
मुकदमा दर्ज:
थाना फेस-2 में मु0अ0सं0 518/2025 धारा 318(4)/61(2)/3(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहा है।
