शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : पंकज राणा का कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर हुआ चयन।।||Sultanpur: Pankaj Rana has been selected for the post of Technical Assistant in the Agriculture Department.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
पंकज राणा का कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर हुआ चयन।।
दो टूक : सुल्तानपुर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित नागा बाबा बनवासी आश्रम सीता कुंड सुल्तानपुर के छात्र का कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर चयन हुआ है आश्रम में पढ़ रहे बच्चों एवं आश्रम से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों में खुशी की लहर सुल्तानपुर सीताकुंड स्थित बनवासी आश्रम में रहकर कक्षा 6 से बीएससी एजी तक की पढ़ाई किया इस समय अपने निज निवास गोरखपुर में फर्टिलाइजर की एजेंसी चलता था पंकज कुमार राणा पुत्र टीकाराम राणा निवासी मोतीपुर बच्छीपुर गोरखपुर का रहने वाला था सुल्तानपुर में रह रहे छात्रावास के बच्चों में खुशी की लहर विभाग संगठन मंत्री सुरेंद्र जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पंकज राणा शुरू से ही पढ़ने में मेधावी छात्र और एक आज्ञाकारी  और अनुशासित छात्र के रूप में सुल्तानपुर में रहकर विद्या ग्रहण किया छात्रावास से जुड़े सभी लोगों में पंकज राणा के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की