शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : मंगेतर पर होने वाली पत्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप।||Sultanpur: Fiance accused of murdering his would-be wife and throwing her body into a pond.||

शेयर करें:
 सुल्तानपुर : 
मंगेतर पर होने वाली पत्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर शुरु की पूछताछ।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर
कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती की हत्या कर उसका शव तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी मंगेतर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार, सूरज पुत्र स्व. अर्जुन हरिजन निवासी टिहसा, थाना जयसिंहपुर ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी बहन मोनी की शादी करीब आठ माह पहले अमन पुत्र रामसूरत निवासी दुबौलिया मुनेश्वर तिवारी का पुरवा, थाना तारून, जनपद अयोध्या के साथ तय हुई थी। सूरज ने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह लगभग 10:30 बजे मोनी खेत में चरी काटने गई थी। उसी दौरान उसका मंगेतर अमन वहां पहुंचा और उसे अपने साथ पास के तालाब की ओर ले गया।

आरोप है कि अमन ने तालाब के पास मोनी की हत्या कर शव पानी में फेंक दिया। मृतका के बड़े पापा मल्हू पुत्र स्व. सतायन ने अमन को मोनी के साथ तालाब की ओर जाते हुए देखा था। जब मोनी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान तालाब के किनारे उसकी चप्पल और चुनरी मिलीं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर 17 अक्टूबर को आरोपी अमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस हर पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।