नोएडा पुलिस का बड़ा साइबर जागरूकता अभियान — “Cyber Awake India” से जुड़े 1 लाख से अधिक विद्यार्थी, 400 शिक्षण संस्थानों ने लिया भाग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा बुधवार को “Cyber Awake India” अभियान के तहत साइबर सुरक्षा पर एक ऐतिहासिक ऑनलाइन जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 400 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने YouTube Live के माध्यम से भाग लिया।
सत्र की शुरुआत पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने प्रेरणादायक संबोधन के साथ की। उन्होंने कहा कि “डिजिटल क्रांति के इस युग में साइबर सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा का ही एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। हमें तकनीक के साथ उसके सुरक्षित उपयोग के प्रति भी जागरूक रहना होगा। जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।”
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र और अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल ने भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड की पहचान, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
कमिश्नरेट ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान आरडब्ल्यूए, एओए, औद्योगिक संगठनों और सोसाइटी निवासियों तक भी विस्तारित किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से साइबर जागरूकता चैलेंज — जिसमें रील्स, पोस्टर और पत्र लेख प्रतियोगिताएं होंगी — का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ‘साइबर वॉरियर्स’ को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।
नोएडा पुलिस का यह व्यापक अभियान साइबर साक्षरता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सराहनीय और प्रभावशाली पहल साबित हो रहा है।।