नोएडा में सनसनी: युवक ने चलाई अपने भाई पर गोली, सेक्टर-20 पुलिस ने .315 बोर राइफल समेत किया गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए अपने ही भाई पर गोली चलाने वाले आरोपी प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फैक्ट्री मेड लाइसेंसी राइफल (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, घटना 15 अक्टूबर 2025 की है, जब आरोपी प्रदीप शर्मा ने अपने भाई मनोज शर्मा पर राइफल से गोली चला दी थी। गनीमत रही कि बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने आरोपी को नलकूप संख्या 19/25, सेक्टर-25 नोएडा से दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद मुकदमा संख्या 316/2025 में धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा (37 वर्ष), पुत्र नवरत्न शर्मा, निवासी ग्राम निठारी, सेक्टर-31, थाना सेक्टर-20, नोएडा के रूप में हुई है।
बरामदगी:
- एक लाइसेंसी राइफल (.315 बोर)
- एक खोखा कारतूस (.315 बोर)