नोएडा एलिवेटेड रोड के पास हादसा: तेज रफ़्तार टाटा पंच कार नाले में गिरी, महिला समेत दोनों सवार सुरक्षित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड के सामने सर्विस रोड किनारे आज शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार पिलर नंबर-43 के पास एक टाटा पंच कार तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
हादसे के दौरान कार में सेक्टर-150 निवासी विवेक नयन पुत्र विकास सिन्हा और एक महिला सवार थे। कार गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्रेन (हाइड्रा) की मदद से कार को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार दोनों सवार पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा, जिसे अब सामान्य कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।।