ग्रेटर नोएडा: खाना देने के विवाद में ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, बिसरख थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा।
गौर सिटी-2 स्थित गोपाल जी ढाबा पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली विवाद के चलते ढाबे के कर्मचारी नीटू की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, थाना बिसरख पुलिस को 04 अक्टूबर 2025 को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि गोपाल जी ढाबा पर खाना देने को लेकर झगड़ा हुआ है। ढाबे के संचालक वरुण कौशिक पुत्र गोपाल कौशिक के यहां काम करने वाले नीटू का कुछ लोगों से खाना देने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि उन बदमाशों ने नीटू के साथ मारपीट शुरू कर दी। गंभीर चोट लगने से नीटू की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम है।