🚨गाजियाबाद में दो सिपाही गिरफ्तार: बंदी भगाने की साजिश का पर्दाफाश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गाजियाबाद में पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाला मामला सामने आया है। कविनगर थाना पुलिस ने लाइन में तैनात दो सिपाहियों — सचिन और राहुल कुमार — को गिरफ्तार किया है। दोनों की ड्यूटी जेल से हवालात में बंदियों की पेशी पर लगाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को दोनों सिपाही डासना जेल पहुंचे और वहां पर मौजूद 6 बंदियों में से सिर्फ एक बंदी बिजेंद्र को नोएडा पेशी पर ले जाने की ज़िद करने लगे। जेल अधीक्षक को शक हुआ तो जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि दोनों सिपाही निजी गाड़ी से जेल पहुंचे थे और उस दिन गौतमबुद्धनगर पेशी के लिए कोई रवानगी पुलिस लाइन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थी।
मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो RI पुलिस लाइन की तहरीर पर कविनगर थाना पुलिस ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की। आरोप है कि दोनों ने बंदी वंश को भगाने की साजिश रची थी।
फिलहाल दोनों सिपाहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है।।