रविवार, 5 अक्टूबर 2025

ग्रेनो वेस्ट में भड़का गुस्सा: आवारा कुत्तों के आतंक से तंग आकर पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासियों ने किया प्रदर्शन!!

शेयर करें:

ग्रेनो वेस्ट में भड़का गुस्सा: आवारा कुत्तों के आतंक से तंग आकर पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासियों ने किया प्रदर्शन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में रविवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हाथों में तख्तियां लेकर सोसाइटी परिसर में इकट्ठा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया।

सोसाइटीवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
इन कुत्तों ने अब तक कई लोगों को काट लिया है। बच्चों और बुजुर्गों पर हमले की घटनाएं भी कई बार हो चुकी हैं।
लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर से बच्चे अब पार्कों में खेलने तक नहीं जा पाते, जबकि सुबह-शाम टहलने वाले बुजुर्ग भी डर के साए में जी रहे हैं।

निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण और सोसाइटी प्रबंधन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों ने कहा कि यदि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनके प्रबंधन के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

सोसाइटी में हुए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों ने हाथों में “हम सुरक्षा चाहते हैं” और “बच्चों को खेलने दो, कुत्तों को हटाओ” जैसी तख्तियां लेकर अपनी नाराज़गी जताई।
फिलहाल पुलिस और प्राधिकरण को सूचना दी गई है, लेकिन सोसाइटी में भय और आक्रोश दोनों कायम हैं।