रविवार, 5 अक्टूबर 2025

नोएडा सेक्टर-168 की गोल्डन पाम सोसाइटी में मचा हड़कंप — लिफ्ट के अंदर निकला सांप, दहशत में आए लोग!!

शेयर करें:

नोएडा सेक्टर-168 की गोल्डन पाम सोसाइटी में मचा हड़कंप — लिफ्ट के अंदर निकला सांप, दहशत में आए लोग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!


➡️ लिफ्ट में सांप दिखते ही घबराए निवासी दौड़े बाहर
➡️ सिक्योरिटी को दी गई तत्काल सूचना
➡️ मौके पर पहुंची टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा
➡️ मामला एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र का
➡️ लोगों ने कहा — “सोसाइटी में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं, बढ़ाई जाए सुरक्षा व्यवस्था”

दो टूक :: नोएडा: सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लिफ्ट के अंदर अचानक एक सांप दिखाई दिया। लिफ्ट में चढ़ने पहुंचे कुछ निवासियों ने जैसे ही सांप देखा, घबराकर बाहर की ओर भागे और तुरंत सिक्योरिटी को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। इस घटना के बाद से सोसाइटी निवासियों में भय का माहौल है। लोग अब प्रबंधन से सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।।