गौतमबुद्धनगर में जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित आरोपी गोलमाल उर्फ हर्षित गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित आरोपी गोलमाल उर्फ हर्षित पुत्र किरनचन्द को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने रविवार को सीदीपुर ततारपुर चौराहे के पास से आरोपी को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त गोलमाल उर्फ हर्षित (उम्र 20 वर्ष) ग्राम चौना, थाना जारचा का निवासी है। उसके खिलाफ थाना जारचा में मु0अ0सं0-168/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2)109(1)/333 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।