नोएडा : भाकियू (लोकशक्ति) का संगठन विस्तार, गांव ममूरा में कार्यकारिणी गठित — जल्द होगी आंदोलन की रणनीति तैयार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का संगठन विस्तार कार्यक्रम आज गांव ममूरा में हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री वेदपाल ने और संचालन युवा महानगर उपाध्यक्ष अरुण गौतम ने किया।
राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने कहा कि “1976 में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकलुभावने वादों के ज़रिए किसानों की ज़मीन औने-पौने दामों में ले ली। तब से अब तक हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब गाँवों में प्राधिकरण की अनदेखी के कारण समस्याओं का अंबार लग चुका है। यदि यह लापरवाही जारी रही तो बड़ा आंदोलन होगा।”
इस मौके पर कई नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई —
सतीश कुमार ग्राम अध्यक्ष, राजू विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, राहुल यादव कार्यकारिणी सदस्य, दीपक जाटव महानगर सचिव, विकाश कुमार सचिव, सुमित कुमार सहसचिव, मोनू, जगदीश विश्वकर्मा संगठन मंत्री, हुकुम सिंह ग्राम महासचिव, दीपक कुमार ग्राम सचिव युवा सहित दर्जनों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुख्य रूप से परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, डॉ. बलराज बैसोया, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, बबलू यादव, हरि अवाना, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, हरेन्द्र बैसोया, विजयपाल भाटी, मनोज शर्मा, नीरज कुमार, मोहम्मद शफीक, अजय चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।