अम्बेडकर नगर :
तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का हुआ निस्तारण।
।।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद तहसील जलालपुर में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अनेक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे जनता को शीघ्र राहत मिल सके। इसी के साथ जनपद की अन्य तहसीलों अकबरपुर, आलापुर, टांडा और भीटी में भी संपूर्ण समाधान दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस जलालपुर में कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार आलापुर में 51 में से 7, टांडा में 31 में से 4, अकबरपुर में 56 में से 6 तथा भीटी में 43 में से 6 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निष्पक्ष, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि आमजन को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है अतः प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए यथा संभव मौके पर पहुंचकर उभय पक्षों की उपस्थिति में समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए।