नोएडा में फर्जी दस्तावेज़ से सरकारी परीक्षा देने वाला गिरफ्तार, लैपटॉप-आईफोन समेत नकदी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने सरकारी नौकरी की परीक्षा में फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विश्व भास्कर पुत्र नन्दकिशोर सिन्हा को आदर्श परीक्षा केंद्र, सेक्टर-64 से पकड़ा है। उसके कब्जे से परीक्षार्थी के विभिन्न दस्तावेज़, एक आईफोन, एचपी लैपटॉप, 5000 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी विश्व भास्कर बिहार के पटना का निवासी है और फिलहाल गुड़गांव की एक एमएनसी कंपनी में कार्यरत है। उसने IIM इंदौर से एमबीए किया हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वह सरकारी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से संपर्क कर पैसे लेकर उनकी जगह परीक्षा देने का काम करता था। इसके लिए वह फर्जी एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बनवाता था।
थाना फेस-3 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 421/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/बीएनएस व 7/11/13(3) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश-2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।।