गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर :: महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने आयोजित किया नेत्र जांच शिविर!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर :: महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने आयोजित किया नेत्र जांच शिविर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 09 अक्टूबर 2025 – पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विशेष नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थलों—अस्पताल पुलिस लाइन्स, थाना बिसरख, थाना सेक्टर-20 और यातायात मुख्यालय—में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त लाइन्स श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस उपायुक्त यातायात श्री प्रवीण रंजन सिंह के पर्यवेक्षण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शिविर का आयोजन Visual Eyez India संस्था द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों और नागरिक महिलाओं ने भाग लिया। विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने नेत्र परीक्षण, परामर्श और दृष्टि संरक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। महिलाओं को नियमित नेत्र जांच, संतुलित आहार और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक प्रयोग से दृष्टि पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने का भरोसा दिलाया।।