गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर : कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा।||Ambedkar Nagar: Farmers will be provided with subsidized agricultural equipment through an aggregator.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
दो टूक :  कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में स्थापित सी०बी०जी० प्लान्ट तथा अन्य सम्बन्धित इकाइयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने हेतु इन सीटू एवं एस०एम०ए०एम० योजनान्तर्गत एफ०पी०ओ० एवं एफ०पी०ओ० के सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद अम्बेडकरनगर को दो लक्ष्य दिये गये थे। जिसके क्रम में जिलाधिकारीअम्बेडकरनगर द्वारा कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) का एग्रीगेटर के रूप में चयन करने व योजना का जनपद में क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) का गठन किया गया था। उक्त कार्ययोजना की गाइड लाइन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन-सीटू (सी०आर०एम०) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनाओं के अन्तर्गत कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) एवं एफ०पी०ओ० के दो सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में नियमानुसार चयन किये जाने हेतु जनपद के कार्यशील समस्त कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) से दिनांक 06.10.2025 के सायं 5 बजे तक उप कृषि निदेशक कार्यालय, अम्बेडकरनगर में आवेदन जमा करने की अपील की गयी थी जिसमें जनपद के कुल 3 एफ०पी०ओ० द्वारा आवेदन दिये गये। प्राप्त आवेदन के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन स्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार पात्रता शर्तें पूरी करने वाले एफ०पी०ओ० मेसर्स सूरापुर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, टाण्डा, अम्बेडकरनगर एवं मेसर्स एग्रो उज्ज्वल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, जहाँगीरगंज, अम्बेडकरनगर का चयन किया गया तथा चयनित एफ०पी०ओ० को निर्देशित किया गया अनुदान हेतु अपने आवेदन सीघ्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत करें। चयन समिति में समिति के सचिव डा० अश्विनी कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, अम्बेडकरनगर, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बैज्ञानिक प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, यू०पी० नेडा एवं अन्य कर्मचारी/अधिकारी व एफ०पी०ओ० प्रतिनिधि उपस्थित रहे।