"नोएडा सेक्टर 18: सड़कों पर खुले लोहे के सरियों का जंजाल, जनता कर रही त्राहिमान"!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा: नोएडा के हाई-प्रोफाइल सेक्टर 18 में सड़कें हालातों के चलते हादसों की चेतावनी देती नजर आ रही हैं। सेक्टर की प्रमुख सड़कों पर खुले लोहे के सरिये और उखड़ी हुई सड़कें आम जनता के लिए दिन-प्रतिदिन खतरे का सबब बन चुकी हैं।
स्थानीय निवासी शिकायत कर रहे हैं कि सेक्टर 18 की सड़कों पर हजारों रुपए खर्च करके सौंदर्यीकरण और पार्किंग के नाम पर काम किया जाता है, लेकिन वास्तविकता में सड़कें जर्जर हैं। मिनी कनाट प्लेस जैसी प्रमुख जगहों पर भी सड़कें उखड़ी हुई हैं और सड़क किनारे बाहर निकले सरिये वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना हादसे होते हैं, किसी को मामूली चोट लगती है तो किसी की गाड़ियों के टायर पंचर हो जाते हैं। इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इन मुद्दों पर अनजान बने हुए हैं।
"नाम बड़े और दर्शन छोटे" जैसी स्थिति ने लोगों को नाराज कर दिया है। सवाल उठता है कि करोड़ों रुपए की कमाई पार्किंग और अन्य सौंदर्यीकरण परियोजनाओं से किसकी जेब में जा रही है और जनता अभी भी इन सड़कों पर जोखिम भरे हालात झेल रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क सुधार और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो गंभीर हादसों को रोक पाना मुश्किल होगा।।