गौतमबुद्धनगर: छठ पूजा पर नोएडा पुलिस ने कसी सुरक्षा की कमान, घाटों पर गोताखोर और एम्बुलेंस तैनात!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 27 अक्टूबर 2025।
छठ पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने सोमवार को नोएडा जोन के विभिन्न छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पूजा स्थलों के आसपास सफाई और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यमुना नदी के घाटों पर गोताखोरों और एम्बुलेंस की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मार्गों पर आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और विशेष ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।
अधिकारियों ने छठ पूजा समितियों के संयोजकों से भी बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी यमुना प्रसाद ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार गश्त पर रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं में भक्ति और उल्लास का माहौल दिखाई दिया और लोग शांति एवं अनुशासन के साथ पूजा में शामिल हुए।।
