नोएडा पुलिस की बड़ी उपलब्धि: मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को पहला स्थान!!
दो टूक :: नोएडा !!
मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पूरे प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरेट में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली का परचम लहराया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गौतमबुद्धनगर ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
CM डैशबोर्ड पर गौतमबुद्धनगर पुलिस टॉप पर
सितंबर 2025 माह की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 51 बिंदुओं पर शानदार प्रदर्शन किया है। इन बिंदुओं में 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, अनुसूचित जाति-जनजाति अपराध नियंत्रण, आग से नुकसान का आंकलन, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, 1090 शिकायत निस्तारण, चरित्र व किरायेदार सत्यापन जैसे कई प्रमुख पहलू शामिल हैं।
‘A’ श्रेणी की रैंकिंग से सम्मानित
इन सभी सूचकों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के चलते कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ‘A’ श्रेणी की रैंकिंग प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड पर यह रैंकिंग पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों की कार्यवाहियों के गहन मूल्यांकन के बाद जारी की गई।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का नेतृत्व साबित हुआ कारगर
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पारदर्शी कार्यशैली के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं।
कमिश्नर ने कहा कि —
“जनपद में आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस और जनता के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास लगातार जारी रहेंगे।”
निरंतर सुधार और पारदर्शिता की दिशा में कदम
कमिश्नरेट की सभी शाखाओं ने शिकायत निस्तारण, गिरफ्तारी, सत्यापन और संवेदनशील अपराधों में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड पर अपनी साख और प्रदर्शन को मजबूत किया है।।