गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम ने की जनसुनवाई, कहा– जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 24 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने शुक्रवार को सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनता से संवाद के दौरान डीएम मेधा रूपम ने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों पर फॉलोअप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता प्रशासनिक कार्यप्रणाली की आधारशिला हैं, और इन्हीं के माध्यम से जनता का विश्वास मजबूत होता है। डीएम ने यह भी बताया कि अब हर शुक्रवार को कैंप कार्यालय नोएडा में नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, ताकि नागरिक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें और उनका त्वरित समाधान हो सके।।
