सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा में दहशत: गिझोड़ गाँव में पालतू डॉग ने बुज़ुर्ग दंपत्ति पर किया जानलेवा हमला!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा में दहशत: गिझोड़ गाँव में पालतू डॉग ने बुज़ुर्ग दंपत्ति पर किया जानलेवा हमला!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

CCTV में कैद हुई दर्दनाक तस्वीरें, बुज़ुर्गों के अपने पालतू कुत्ते को भी बुरी तरह नोचा

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिझोड़ गाँव में सोमवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब एक पालतू विदेशी नस्ल (Argentina) के डॉग ने वॉक पर निकले बुज़ुर्ग दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, दंपत्ति अपने पालतू कुत्ते को बांधकर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी अचानक एक खुले घूम रहे अर्जेंटाइन नस्ल के कुत्ते ने उन पर झपट्टा मारा। उसने पहले दोनों बुज़ुर्गों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर उनके साथ चल रहे छोटे कुत्ते को भी मुंह में पकड़कर उसकी गर्दन जकड़ ली।

स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर और लाठियों से कुत्ते को भगाने की कोशिश की, तब जाकर किसी तरह सभी को छुड़ाया जा सका। घायल बुज़ुर्ग दंपत्ति और उनका कुत्ता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

CCTV फुटेज में पूरी घटना दर्ज हुई है, जिसमें बुज़ुर्गों की चीखें और अपने पालतू को बचाने की जद्दोजहद दिल दहला देने वाली हैं।

गांववालों का कहना है कि यह खतरनाक विदेशी नस्ल का कुत्ता आए दिन खुले में घूमता रहता है, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने मामले में थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉग के मालिक से पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आक्रामक विदेशी नस्ल के कुत्तों को सार्वजनिक जगहों पर खुले में रखने पर सख्त कार्रवाई की जाए।।