सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में पंचायत के बीच चली गोलियां, नाली विवाद में दो की मौत — गांव में मचा हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में पंचायत के बीच चली गोलियां, नाली विवाद में दो की मौत — गांव में मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा।
थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में सोमवार को नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पंचायत के दौरान चली गोलियों से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 20.10.2025 को श्री अनुप भाटी पुत्र बलवीर निवासी ग्राम सैथली, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया कि अभियुक्त प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल, बोबी तोंगड़ निवासी आनंदपुर और मनोज नागर ने नाली से पानी निकालने को लेकर हुए विवाद के दौरान वाद-विवाद बढ़ने पर उसके भतीजे दिपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55) पर फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में प्लॉट विवाद को लेकर पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और विवाद समाधान की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।।