अम्बेडकर नगर :
इस्पेक्टर भीटी ने लोग के बीच जलाया खुशी का दीपक,बांटी मिठाइयां।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के भीटी कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में समाज में अत्यंत गरीब आर्थिक रूप से बेहद कमजोर लोगों के आंगन में खुशी का दिया जलाने काम भीटी पुलिस के द्वारा किया गया।इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे ने अपने पैसे से उनके लिए मिठाइयां लावा,मोमबत्ती अगरबत्ती,फुलझड़ियां तथा दिवाली की पूजा में प्रयुक्त होने वाली गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां नए कपड़े आदि सामान देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।समाज के गरीब लोगों की सुधि लेने वाला जहां कोई नहीं था,वहीं भीटी पुलिस के सराहनीय कदम से उनके आंगन में भी खुशी के दीए जल गए सभी लोग मुस्कुराते हुए अपने-अपने घरों को भीटी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए रवाना हुए।इस दौरान इंस्पेक्टर भीटी के साथ उपनिरीक्षक पंकज कुमार दरोगा ज्ञानेंद्र सिंह आरक्षी महमूद अहमद,आरक्षी नवनीत तथा भीटी थाना क्षेत्र के समस्त सिपाही पुरुष एवं महिला सभी उपस्थित रहे।