मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: चोरी की बाइक और अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने गुरुग्राम से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: चोरी की बाइक और अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने गुरुग्राम से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से गुरुग्राम से चोरी की गई टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था।

घटना 26/27 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल का नंबर फर्जी है और असली पंजीकरण संख्या एचआर 26 एफएन 5861 है, जो थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम से अप्रैल 2025 में चोरी हुई थी।

पुलिस ने मौके से आरोपी संजू रावत पुत्र पदम उर्फ कालू, निवासी ग्राम नगली, सेक्टर-134, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर (उम्र लगभग 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार—

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पार्कों और सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाएं करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में रहता था।

बरामदगी का विवरण—

  • चोरी की मोटरसाइकिल (टीवीएस राइडर) मय फर्जी नंबर प्लेट
  • एक अवैध चाकू

आपराधिक इतिहास—

  • मु0अ0सं0 200/2025, धारा 317(2), 345(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर
  • मु0अ0सं0 109/2025, धारा 305 बीएनएस, थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम (हरियाणा)

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।।